हापुड़,(ehapurnews.com) : अब आप घर बैठे ही गाय और भैंस का शुद्ध दूध (Pure Milk) खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कॉल करना है: 9068607739 पर.
गव्य डेयरी फार्म (Gavya Dairy Farm) का दावा है कि वह आपके लिए लेकर आए हैं Pure Milk जो कि 100% नेचुरल है. ग्राहक तक 100% शुद्ध दूध पहुंचे इसके लिए वह पशुओं के आहार और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं. हर घर में शुद्ध दूध पहुंचे इसके लिए वह खुद की लैब में प्योरिटी टेस्ट (Purity Test) कर दूध को साफ सफाई के साथ सप्लाई करते हैं. दूध को कांच की बोतल में सप्लाई किया जाता है जिससे कि वह प्लास्टिक के संपर्क में ना आए और उसकी गुणवत्ता बनी रहे. गव्य डेयरी फार्म का दावा है कि उनके दूध में मिलावट नहीं है और इसकी वह गारंटी भी देते है. इनका उद्देश्य सभी को शुध्द, प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराना है. अभी फ्री होम डिलीवरी (FREE HOME DELIVERY) के लिए कॉल करें : 9068607739