बहादुरगढ़, (हापुड़): कहते हैं कि मनुष्य कच्चे लालच में फंसा, तो उसने सब कुछ गवाया। ऐसा ही हुआ जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव अलीपुर निवासी सुधीर चौहान के साथ जिसने 18 माह में धन दोगुना होने के लालच के चक्कर में एक कम्पनी में दस लाख रुपए का निवेश किया गया। अब कम्पनी के दफ्तरों पर ताला लटका है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सुधीर चौहान ने 18 माह में धन दोगुना होने के लालच में दस लाख रुपए का एक चैक मै. निफ्टटैक ग्लोबल प्रा. लि. को 28 अक्टूबर-2018 को दिया। इस कम्पनी में संजीव चौहान कार्यरत था और संजीव ने ही सुधीर को कम्पनी के डायरेक्टर गांव चांदेनर के धर्मपाल, अशोक कुमार व सुषमा तथा बागड़पुर के चन्द्र किरण व भड़काउ नरसेना बुलंदशहर के अशोक कुमार से कराई थी। कम्पनी के निदेशकों ने सुधीर कुमार चौहान को आश्वासन दिया था कि कम्पनी 18 माह बाद आपको बीस लाख रुपए वापिस लौटाएगी। 18 माह बाद सुधीर ने बीस लाख रुपए मांगे तो कम्पनी के निदेशक उसे आश्वासन देते रहे। आरोप है कि आरोपी दफ्तर बंद कर उड़न छू हो गए हैं।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

























