बंद दुकानों व घरों में चोरी करने वाले चार शातिर दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंद मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 28,500 रुपए नकद, भारी मात्रा में चोरी किए गए आभूषण, तीन एलइडी टीवी, घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा, चोरी में इस्तेमाल औजार, उपकरण, अवैध असलहा आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम शाहरुख पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला छिद्दापुरी पिलखुवा, सलमान पुत्र साकिर निवासी नील गगन वाली गली मोहल्ला रमपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, शाकिर पुत्र हुसैन निवासी प्रताप विहार सेक्टर 12 विजय नगर गाजियाबाद और वरुण पुत्र सतीश निवासी मोहल्ला शुक्लान जटपुरा रोड पिलखुवा जनपद हापुड़ है। गिरफ्तार किए गए शाहरुख के खिलाफ नौ, सलमान के खिलाफ 12, शाकिर के खिलाफ 10 और वरुण के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
हापुड़ में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी विनीत भटनागर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस क्षेत्र में हुई चोरियों की जांच कर रही थी। इसके बाद पुलिस तथा स्वाट टीम ने जाल बिछाकर आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया है जो शातिर किस्म के चोर हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों से पुलिस ने हापुड़, पिलखुवा में की गई चोरी से जुड़े 28,500 रुपए, सोने चांदी के आभूषण, एक मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा, औजार, उपकरण, दो अवैध तमंचे, एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी