सम्भल में हापुड़ की चार शिक्षिकाएं हुई सम्मानित

0
137






सम्भल में हापुड़ की चार शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के जिला प्रशासन , बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में नव्य शिक्षोत्सव का आयोजन सम्भल के आई जनरेशन माॅल आटा में किया गया ।इस आयोजन में पूरे उत्तर प्रदेश के जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम में हापुड़ जिले का प्रतिनिधित्व चार शिक्षिकाओं श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव , श्रीमती रेणु देवी , श्रीमती पारुल प्रियम एवं श्रीमती शीतल सैनी ने किया । इन चारों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी संभल राजेन्द्र पैंसिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने मिशन शिक्षण संवाद उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रथम चरण में पढ़ाई, परिवेश, प्रसार, परिवार और द्वितीय चरण में सीखना-सिखाना, संस्कार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी राजेन्द्र पैंसिया ने भारतीय शिक्षा की व्याख्या के साथ करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को कापी पेन अनिवार्य साथ रखना चाहिए क्योंकि निरन्तर सीखते रहने से बढ़िया कोई उपाय नहीं है। जिसमें जादू की छड़ी का कार्य कलम व खुल जा सिमसिम का कार्य किताबें करती हैं । शिक्षक के लिए स्वाध्याय जीवन का एक अनिवार्य अंग होना चाहिए । शिक्षा एक आजीवन चलने वाली प्रकिया है । पंचतत्वों की तरह सदैव देते रहने का भाव और कर्तव्यपरायणता ही शिक्षा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , संभल अलका शर्मा ने कहा कि शिक्षा के द्वारा निश्चित ही सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और यह सब आत्म प्रेरणा से ही कर पाना संभव है।

इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए चलायी जा रही अर्धवार्षिक बाल पत्रिका बाल उमंग और गौरैया की उड़ान टीम द्वारा गौरैया का घर जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र पैंसिया , मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट , बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीया अलका शर्मा , मिशन शिक्षक संवाद के संस्थापक श्री विमल कुमार जी , कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम् जी को एवं पी. एम. श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भेंट किया गया । भेंट प्राप्त कर्ता अधिकारियों ने मुक्त मुख से बाल उमंग बाल पत्रिका और गौरैया की उड़ान दोनों प्रयासों की प्रशंसा की और शिक्षकों का हौसला बढ़ाया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्तिपत्र, कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व योग प्रस्तुतिकरण देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और संभल जनपद के समस्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) व स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी संभल गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी संभल डाॅ वंदना मिश्रा , जिला समन्वयक सचिन सक्सेना, दीनदयाल, शैलजा मिश्रा, बीडीओ कमलाकान्त एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में कल्कि धाम और PM श्री इटाइला माफी, असमोली, सम्भल का भ्रमण कार्यक्रम कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक मिशन शिक्षण संवाद शालिनी सक्सेना ने किया।
हापुड़ के चारों सम्मानित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ये कार्यशाला और भ्रमण कार्यक्रम से उनमें एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है और जो भी इन दो दिनों में उन्हें प्राप्त हुआ है उसे वो अपने जनपद के शिक्षकों के साथ अवश्य साझा करेंगे जिससे हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय और विद्यार्थी लाभान्वित हो सके ।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here