पिलखुआ में हुआ चार सड़कों का लोकार्पण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद पिलखुआ के चेयरमैन विभु बंसल ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित चार सड़कों का लोकार्पण नारियल तोड़कर किया।चेयरमैन ने विश्वास जताया कि सड़क के निर्माण से लोग लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, सभासद श्रीमती गीता पुंडीर, संजय चेतन राणा,सुशील तोमर,सचिन पुंडीर,डॉ० प्रदीप कुमार, विकास तोमर आदि उपस्थित रहे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437