#Hapur: जनपद में रविवार को मिले चार नए #Corona मरीज

0
6740








जनपद हापुड़ के चार और मरीजों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को रविवार को प्राप्त हुई है जिनमें एक महिला सहित तीन लोग पक्का बाग मंडी हापुड़ से तथा एक व्यक्ति पिलखुवा के आर्य नगर से है। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को केंद्र मानकर 750 मीटर परिधि के अन्तर्गत आने वाले गली-मौहल्लों को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया है। (ehapurnews.com)

हापुड़ में ये बफर ज़ोन घोषित:

हापुड़ के बफर जोन में गोल मार्किट, माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, मंडी पाटिया, सत्ती वाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जा पेच, पक्का बाग मंडी, भगवती गंज, जवाहर गंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाज़ार, खाई, बूरा वाली गली, पुराना बाज़ार, चाहकमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका बफर ज़ोन में, कबाड़ी बाजार, कसेरठ बाजार, सब्जी मंडी, ब्रह्मनान, शिवपुरी, नवज्योति कॉलोनी, शिवचरणपुरा, घनश्यामपुरा, कोठीगेट, महेशपुरी, पीरबाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुरा भी शामिल किए गए हैं। (ehapurnews.com)

पिलखुवा में ये बफर ज़ोन घोषित:

इसके अतिरिक्त पिलखुवा के मौहल्ला आर्यनगर, मौहल्ला गढ़ी, मढैया जाटान, मोहन नगर, रजनी विहार, चंडी मंदिर, गढ़ी, खटीकानपुरा, गांधी कॉलोनी, न्यू किशन गंज, किशन गंज, आर्य नगर, सदीकपुरा, शिवाजी नगर, शैलेश फार्म, अजफल गढ़ी, न्यू आर्यनगर, इस्लामनगर, पैदापुरी, गढ़ी कनखली को बफर ज़ोन घोषित किया गया है। (ehapurnews.com)

जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की है और सौनिटाईजेशन व चिकित्सीय परीक्षण का कार्य शुरु किया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here