हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ पुलिस ने पांच दिन पूर्व मौहल्ला रफीक नगर के एक बदं मकान में हुई लाखों रुपए की चोरी का रविवार को भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिलें मे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सोने व चांदी के आभूषण, पांच हजार रुपए नकद व दो चाकू बरामद किए है।
हापुड़ पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को मौहल्ला रफीक नगर के कादरखान के मकान का ताला तोड़ कर बदमाश सोने व चांदी के जेवर तथा नकदी ले उड़े। पुलिस द्वारा चोरी की खोज में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को धऱ दबोचा। बदमाश मौहल्ला रफीक नगर व मजीदपुरा के ही निकले। पकड़े गए आरोपियों ने मौहल्ला रफीक नगर का सुलतान व गुलफाम उर्फ भूरा तथा मौहल्ला मजीदपुरा के नईम उर्फ बल्लू व सुहेल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के दो चूड़ी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टाप्स व एक टीका तथा पांच हजार रुपए नकद व दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
