एटीएम कार्ड बदल कर रुपए उड़ाने वाले गैंग के चार सदस्य दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस व साईबर सैल टीम ने संयुक्त रुप से एटीएम कार्ड बदल कर लोगों से ठगी करने वाले शातिर बदमाशों के एक गैंग के चार सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 हजार रुपए नकद, 75 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन व एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है। यह शातिर गैंग एनसीआर में सक्रिय था।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस व साईबर सैल टीम बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी कि तहसील चौपला के पास एक लग्जरी गाड़ी में सवार चार बदमाश पुलिस के हत्थे लग गए। गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा है। पकड़े गए आरोपी जनपद हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी का अल्लाहुद्दीन, कस्बा लोनी के अलबीनगर का शहजाद, जनपद बुलंदशहर के गांव आहार का मौहम्मद साबिर, शालिमार गार्ड साहिबाबाद का सलमान है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश कार में सवार होकर गाजियाबाद हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व अलीगढ़ आदि स्थानों पर लगे एटीएम बूथों पर रैकी करते थे और मौका लगने पर उनके तीन साथी एटीएम बूथ के अंदर व बाहर लगकर एटीएम बूथ में मौजूद व्यक्तियों को उलझा लेते थे और फिर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। मौका लगते ही वह कार में बैठ कर उड़न छू हो जाते और अन्य बूथ पर जाकर एटीएम से रुपए उड़ा लेते थे। उन्होंने ही हापुड़ रेलवे रोड पर स्थित उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक के एटीएम बूथ से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर 27 हजार 450 रुपए निकाल लिए थे। इसी प्रकार 10 फरवरी को एक युवती के एटीएम से 20 हजार 500 रुपए उड़ाए थे। शनिवार की सुबह वे एक बूथ से रुपए निकालने आए थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गाड़ी पर वह भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर लगाकर चलते थे।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411