एक परिवार में चार सदस्य हेपेटाइटिस से पीड़ित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक ही परिवार के चार सदस्यों के हेपेटाइटिस रोग से ग्रसित पाए जाने पर हड़कम्प मचा है। पीड़ित परिवार ने मेरठ में इलाज शुरु करा दिया है।
हापुड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा.अशरफ अली ने बताया कि एक दम्पत्ति में समान लक्षण होने पर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित है। पीड़ित दम्पत्ति के दो बच्चों में भी हेपेटाइटिस-सी मिला है।
ये है लक्षण- भूख कम लगना, लगातार वजन कम होना इसके मुख्य लक्षण है। जांच व इलाज अवश्य कराएं। इलाज से रोग ठीक हो जाता है।
ये सावधानियां बरतें- नाई की दुकान पर रेजर, ब्लेड, फिटकरी आदि नई इस्तेमाल करें। यूज जीचें पुनः प्रयोग न करें। यूज सीरिंज कतई इस्तेमाल न करें। दूसरे खून के सम्पर्क में आने से पूरी तरह बचें।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065

अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में
























