कार व बाइक की भिड़ंत में चार घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर उपेड़ा के पास स्थित अलीपुर फ्लाईओवर पर रविवार को ब्रजघाट जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाकर दूसरी ओर पहुंच गई। पीछे से आ रही बाइक की गाड़ी से भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जा रही है। सूचना पर एनएचएआई की टीम पहुंची जिसने गाड़ी को साइड कराया। एनएचएआई के कर्मचारी अंकुश कुमार ने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है, जब एक गाड़ी हरियाणा से ब्रजघाट जा रही थी। कार सवार अस्थियों को विसर्जित करने के लिए तीर्थ नगरी जा रहे थे कि जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ क्षेत्र के अल्लीपुर के पास पहुंची तो कार के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर टकराते हुए दूसरी ओर पहुंच गई। तभी दूसरी बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोग गाड़ी से टकरा गए। सड़क हादसे में कुल चार लोग घायल लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457