VIDEO: बाइक-मोपेड की भिड़ंत में चार घायल

0
90









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह बाइक और मोपेड की भिड़ंत हो गई जिससे मोपेड चालक घायल हो गया और मोपेड पर रखे तरबूज और खरबूजे सड़क पर बिखर गए. वहीं हादसे के दौरान बाइक पर सवार दंपती समेत तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
बता दें कि बाइक पर दंपति समेत तीन लोग सवार होकर गाजियाबाद से राजपुर जा रहे थे. वहीं आगे चल रही है मोपेड पर सवार व्यक्ति तरबूज बेचने के लिए नली हुसैनपुर जा रहा था जैसे ही चालक ने मोपेड को मोड़ा तो पीछे से आ रही बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. बाबूगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद सड़क पर खरबूजे और तरबूज बिखर गए जिन्हें मौके से गुजर रहे वाहनों ने रौंद दिया. राहगीरों ने किसी तरह घायलों को उठाया और वाहन साइड कराए.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here