बग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद में चार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में रास्ते में बग्गी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान ज मकर मार पिटाई हुई। एक पक्ष की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए जिन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
गांव पलवाड़ा के अखिलेश ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के आनंद से रास्ते से बग्गी और पशु हटाने के लिए कहा था। आनंद ने गाली-गलौज किया जिसका विरोध करने पर आनंद और अभिषेक व पुष्पेंद्र ने मार पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए पीड़ित के स्वजन अखिलेश, दयावती, राम भूल और विनोद देवी को मारपीट के दौरान घायल कर दिया जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह आरोपी पक्ष के लोगों ने फिर से मार पिटाई कर चारों को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731