हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना के पास बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में एक गाड़ी तालाब में गिर गई जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से गाड़ी व मृतकों के शवों को बाहर निकाला। इस बीच मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार में शोक की लहर है। मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी अरुण, धौलाना के गांव समाना निवासी शौकीन, राहुल व हारुण के रूप में हुई है जो गाजियाबाद के एक फार्महाउस में पार्किंग की ठेकेदारी का काम करते थे।
आपको बता दें कि चारों गाड़ी में सवार होकर गाजियाबाद से वापस लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी गांव समाना के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई और कार में सवार चारों तालाब में डूब गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर गोताखोरों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस ने कार को भी बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869