परीक्षा के दौरान चार नकलची पकड़े

0
20
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




परीक्षा के दौरान चार नकलची पकड़े

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : एसएसवी कालेज में सोमवार को स्नातक की परीक्षा में नकल करते हुए चार नकलची छात्रों को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य छात्रों में अफरातफरी मच गई।

प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि एनइपी के तहत सोमवार को बीएससी एवं बीकाम की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दौरान कालेज द्वारा चयनित शिक्षकों की टीम ने जांच शुरू की तो दो छात्र पर्ची के माध्यम से नकल करते पकड़े गए। परीक्षा के दौरान ही अचानक विवि द्वारा चयनित टीम भी पहुंच गई, जिसने अभियान चलाते हुए दो अन्य छात्रों को भी पर्ची के साथ नकल करते हुए पकड़ लिया। इनमें एक छात्र बीकाम का तथा तीन छात्र बीएससी के थे। टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद अन्य छात्रों में भी अफरा तफरी मच गई।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400