हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव सलाई में बारात में आए चार भाइयों के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की जिसका भाइयों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ लोहे की रोड, लाठी-डंडे और सरिये से जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के खजूरी के रहने वाले फरियाद ने बताया कि 25 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे उनके साल के बेटे की बारात गांव सलाई में आई थी। बारात में उनके चार पुत्र परवेज, तालिब, दानिश और मोहम्मद अहमद भी आए थे। इस दौरान गांव सलाई के ही चार भाई हाशिम, अफजल, नौशाद और शहजाद ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोपी अभद्रता करते हुए तालिब से कार भी मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने चारों पुत्रों को लोहे की रोड, लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके बाद चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867