
परिवार पर हमला करने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में चार आरोपियों पर घर में घुसकर परिवार से मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ के अंजार ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव के कुछ लोग जमीन के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश मानते हैं। एक अक्टूबर को आरोपी मुजम्मिल, बेटे अरबाज, मुद्दीसर और पत्नी अफसरी हाथ में लाठी-ठंडा और रोड लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने मां वकीलों पर हमला कर दिया। महिला को बचाने आए पिता इंतजार, बहन शुम्या और सना के साथ लाठी-डंडे व लोहे की रोड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464

























