
किसान की चार बीघा फसल जलकर हुई राख
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद में वीरेंद्र सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह के गन्ने के खेतों में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान चार बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। किसान शनिवार को थाने पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।

वीरेंद्र सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी गांव खैरपुर खैराबाद ने बताया कि उसकी करीब चार बीघा गन्ने की फसल खड़ी थी जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बिजली के तारों से निकली चिंगारी की वजह से फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते चार बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसान का कहना है कि इस दौरान उसे एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान थाने पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























