हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना के सौलाना बस अड्डे के निकट करीब एक पखवाड़ा पहले हुई एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि करीब एक पखवाड़ा पहले गुलावठी के विलायत नगर के संजय की उस समय दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी जब वह ठेले पर बिरयानी खा रहा था। पुलिस ने संजय की हत्या के आरोप में जनपद मेरठ के लिसाड़ी गेट के आरिफ व उसमान तथा जहांगीराबाद के देवेंद्र तथा गांव बझैड़ा कला के जावेद को गिरफ्तार किया है।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
