हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गढ़ रोड पर स्थित दयाल मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में दो मोबाइल और डेढ़ लाख रुपए से भरा एक बैग चुराने के मामले में बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 2200 रुपए नकद, एक मोबाइल, एक तमंचा तथा दो चाकू बरामद किए हैं.
दरअसल 23 जनवरी को गढ़ रोड पर स्थित दयाल मैरिज होम में आयोजित एक शादी समारोह में से न्यू भीम नगर निवासी आनंद स्वरूप का बैग चोरी हो गया था जिसमें डेढ़ लाख रुपए नकद और दो मोबाइल रखे हुए थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई जिन्हें पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं जिनके नाम मध्यप्रदेश के गांव कड़िया निवासी विवेक तथा बाल अपचारी व गांव गुलखेड़ी निवासी मोहन तथा दीपक हैं.
ये भी पढ़ेः- अवैध कालोनी में प्लाट बिक्री का नक्शा जारी
MOBILE EXCHANGE OFFER
BUY & SELL OLD MOBILE PHONES
MOBILE FUSION :
📲 7409166666 📲 8979766582
