संघर्ष करने पर चार गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कन्नौर में बीती रात हुए झगड़े/मारपीट की घटना में संलिप्त चार झगडे बाज को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव कन्नौर के दो सगे भाई विकास व नरेश तथा विक्रम व धर्मेंद्र है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700