हापुड़ के वार्ड-9 में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

0
391








हापुड़ के वार्ड-9 में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड 9 गणेशपुरा में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी एवं सभासद विकास दयाल द्वारा गणेशपुरा की 6 गलियों का इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास हुआ। पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा की क्षेत्र का विकास नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। वहीं सभासद विकास दयाल ने कहा कि विकास के कार्य से कोई भी समझौता नहीं होगा। प्राथमिकता के आधार पर सड़कों, नालियों, प्रकाश की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से व्यवस्था की जाएगी और किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गणेशपुरा के विकास में सभी साथी एवं वार्ड वासी अपना सहयोग देकर नगर पालिका परिषद हापुर के वार्डों में सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनाने में सहयोग करें। जल्द ही जो बाकी बची हुई गलियां है उनमें निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से करने के लिए टेंडर आमंत्रित की जा चुके हैं और इसके साथ पानी की समस्या के समाधान के लिए एक छोटी ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव, मेरठ रोड पर नाले के निर्माण का प्रस्ताव और चमरी स्थित अंतिम संस्कार के लिए बने श्मशान घाट के सौंदर्यकरण के लिए प्रयास जारी है। इस अवसर पर पुष्पा देवी अध्यक्ष देवी ,विकास दयाल सभासद, कैलाश हल्द्वानी टिल्लू, मोनू करी, ओमपाल कोरी, राजेंद्र कोरी, गुल्ला, संजीव भाई, के पी सिंह राजेश आजाद सोनपाल सिंह राजकरण आदि उपस्थित रहे।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010