
हापुड की 40 शख्सियत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के द्वारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस 2026 में जनपद से 40 ख्यातिलब्ध महानुभावों को बस के द्वारा रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से लखनऊ के लिए भेजा गया जिसमे जनपद से विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों यथा-शास्त्रीय संगीत / लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य) ललित कलाएं/ नाट्य विधाएं / फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान देने वाले 40 ख्यातिलब्ध महानुभावों को भी ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026’ के मुख्य आयोजन स्थल ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ’ में आमन्त्रित किया गया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























