भूतपूर्व विधायक कमल सिंह ने किया किसानों की मांग का समर्थन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर ग्राम अगापुर गोहरा लौटी कट पर बन रहे संपर्क मार्ग की चौड़ाई तथा अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की माँग को लेकर आंदोलन रत किसानो की मांग का भूतपूर्व विधायक कमल सिंह ने समर्थन किया है।भूतपूर्व विधायक कमल सिंह मलिक रविवार को किसानो के बीच पहुँचे और अवलोकन किया।पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए सम्पर्क मार्ग की चौड़ाई तथा अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की माँग की है।किसानो का कहना है कि अंडर पास की ऊंचाई साढे चार फुट से कम होने पर गन्ना आदि ट्रैक्टर नही निकल पाएंगे। बता दे कि ग्राम मढ़ौरा और आजादपुर को जोड़ने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी ऊंचाई चार फूट को कम बताकर किसान आंदोलन रत है। मैं हर क्षण और हर परिस्थिति में सम्मानित क्षेत्रवासियों के साथ उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132