
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़-अमरोहा के पूर्व सांसद दानिश अली को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में अमरोहा के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व सांसद के करीबी शमीम अय्यूब ने बताया कि फेसबुक की दो आईडी पर पूर्व सांसद दानिश अली को चेतावनी देते हुए लिखा गया है और जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में लिखा है कि “दानिश अली अमरोहा न आएं, वरना अंजाम बुरा होगा।” पोस्ट में यह भी कहा गया कि “जो हाल रमेश बिधूड़ी ने किया, उससे भी बुरा हाल हमारा समाज करेगा। नहीं माने तो अमरोहा आकर देख लें, दाल-आटा के भाव का पता चल जाएगा।’
लगातार मिल रही धमकी के बाद करीबी कांग्रेस नेता शमीम अय्यूब ने अमरोहा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। साइबर थाने ने शिकायत दर्ज की है।
पुलिस धमकी के दोनों मामलों की जांच कर रही है। इस मामले में पूर्व सांसद दानिश अली ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























