हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की जांच एसआईटी करेगी। भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने एसआईटी का गठन किया है। मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के सचिव और आईजी मेरठ पूरे मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे।
बताया जा रहा है कि अरबों रुपए की सरकारी भूमि को भू माफियाओं ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर के अनुसार एक अरब से अधिक रुपए की भूमि पर यह खेल किया हुआ है जहां भू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह बेधड़क होकर अधिकारियों की सांठगांठ से कब्जा कर रहे हैं। मामले में एसआईटी का गठन हो चुका है। मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों को जांच सौंपी गई है।
आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102