हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल के पास कुछ लोगों ने परमिशन की आड़ में अवैध रूप से हरे-भरे पेड़ों को काट दिया। नियम विरुद्ध पेड़ कटान की सूचना जैसे ही हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बिना परमिशन के हरे-भरे पेड़ काटने पर फॉरेस्ट रेंजर ने मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही है।
दरअसल सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल को सूचना मिली कि हाफिजपुर क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। तय संख्या से अधिक पेड़ों का कटान किया गया है। इनपुट के आधार पर फॉरेस्ट रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि प्रदान की गई अनुमति के आंकड़े से अधिक पेड़ों का काटन किया जा रहा है जिसके बाद देर किए बिना फॉरेस्ट रेंजर ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457