हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिन हो या रात वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और कानून का मजाक बनाकर प्रकृति को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल को सूचना मिली कि गांव मोड़ी में पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। सूचना को सटीक मानकर मुकेश चंद्र कांडपाल अपनी टीम के साथ रविवार की रात 11.30 बजे गांव मोड़ी में पहुंचे और पेड़ काटने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा। गांव मोड़ी में पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर ट्राली, बाइक, आरा कुल्हाड़ी, रस्सी आदि मिले जिसे कब्जे में लेकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कार्रवाई के साथ-साथ विभाग ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
होगी कड़ी कार्रवाई: रेंजर:
बताते चलें कि मुकेश चंद्र कांडपाल लगातार अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, अवैध रूप से हो रहे पेड़ों के कटान पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इससे पहले रिपोर्ट फॉरेस्ट रेंजर मुकेश ने कई अवैध आरा मशीनें सील की हैं। उनका कहना है कि पेड़ों का अवैध कटान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Mummy’s Kitchen Holi Special Offer: 9358234622