फॉरेस्ट रेंजर ने छायादार व फलदार पेड़ लगाकर लोगों को किया जागरूक

0
123









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों को पौधारोपण व वृक्षारोपण का संदेश देते हुए हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने रविवार को अपनी रेंज स्टाफ के साथ मिलकर पिलखुवा के विभिन्न क्षेत्रों में छायादार व फलदार पेड़ लगाए और सभी से इस अभियान को बढ़ावा देने की अपील की। लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।
हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि प्रदूषण व अन्य कारणों से लगातार ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। ऐसे में पौधारोपण से पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोका जा सकता है। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। रविवार को पिलखुवा के बड़ौदा हिंदूआन में स्थित आईटीआई व राजकीय इंटर कॉलेज तथा मारवाड़ चौकी की ओर से हापुड़ की ओर जाते समय प्रेमवती इंटर कॉलेज के बराबर में स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज की जमीन पर भी पौधारोपण किया गया जहां जामुन, अर्जुन, पीपल, बरगद, कदम, नीम आदि के पेड़ लगाए। इस दौरान रेंज स्टाफ संजीव, गौरव, राहुल, सरिता, अरुण आदि उपस्थित रहे।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here