तेंदुए की सूचना पर जांच करती वन विभाग की टीम

0
685








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात व बाबूगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को तेंदूए व शावक की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। ग्रामीणों का दावा है कि गांव सलाई, काठीखेड़ा और छपकोली के जंगलों में उन्होंने तेंदुआ और शावक देखा है जिससे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। दावा है कि सोमवार की रात गांव सलाई निवासी युवक कार से जा रहा था। तभी उसने हरिओम के खेत के पास तेंदुआ और शावक देखा जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल गांव पहुंचे जहां उन्होंने तेंदुए के पदचिन्हों की तलाश की और ग्रामीणों के बताए गए स्थान पर पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में डटी हुई है।

वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें:  9105245101





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here