
जनपद हापुड़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिले में कोरोना से संक्रमित पांच और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ हुए मरीज तहसील धौलाना के गांव कुराना से हैं। आपको बता दें कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 39 से घटकर 34 रह गई है जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 49 से बढ़कर 54 हो गई है।
Active Cases: 34
Recovered: 54
Death: 1
देवनंदिनी अस्पताल की अपील: Lockdown का करें पालन
