हापुड़ में जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में पैदल मार्च
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग के पक्ष में बुधवार को हापुड में भिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वामी दीपांकर जी महाराज ने हापुड़ में पदयात्रा की। जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में जवाहर गंज मैडिकल मार्केट के निकट फ़ाउंडेशन की टीम ने फूलों की वर्षा की और पटका व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। देश मे जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये समर्थन माँगा और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। स्वामी जी ने कहा कि मैं जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का पक्षधर हूँ और आपके ज्ञापन को प्रधानमंत्री को ज़रूर भेजूँगा।
सुन्दर कुमार आर्य,ईश्वर कुमारी सिसोदिया,सुधांशु गोयल,कटार सिंह,रत्न पाल फौजी,ओमप्रकाश,सुनीता शर्मा,मंजूँ लता शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,सरोज शर्मा,दीपंशी, शशि गोयल,राजा , मूलचन्द् , हार्दिक गाबा,ब्रजभूषण अग्रवाल,योगेश शर्मा,सत्येन्द्र,हरेंद्र,अंकुर शर्मा, अशोक कुमार,अनिता शर्मा, मधु गुप्ता, कृष्णा बाना आदि उपस्थित रहे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130