गढ़मुक्तेश्वर व हापुड में खाद्य टीम की छापामारी,दस लाख का नंदन व राधे-राधे देशी सीज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर व हापुड में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामारी करके नंदन देशी घी व राधे-राधे देशी,मिल्क केक सांस आदि के नमूने लिए और करीब दस लाख रुपए का कथित देशी घी सीज किया गया।
दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड की जनपदीय टीम ने 23 अक्टूबर को प्रवर्तन की कार्यवाई की जिससे मिलावट खोरो मे हड़कंप मच गया।
एक प्रेस नोट के अनुसार टीम ने
मैसर्स नन्दन फूड प्रोडक्टस गढ़मुक्तेश्वर से माईल्ड फैट का एक नमूना, नन्दन प्रिमियम देशी घी का एक नमूना संग्रहित किया एवं 180 पैकेट नन्दन प्रिमियम घी प्रत्येक पैकेट 01 किग्रा का सीज किया गया जिसका मूल्य 125820/- रूपये है।
- मैसर्स गोल्ड वैली फूड प्रोडक्टस गढ़मुक्तेश्वर से माईल्ड फैट का एक नमूना एव राधे राधे प्रिमियम देशी घी का एक नमूना, लूज घी का एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 1242 पैकेट राधे राधे प्रिमियम घी प्रत्येक पैकेट 01 किग्रा का सीज किया गया जिसका मूल्य 869400/- रूपये है।
तेजेन्द्र सिंह पुत्र फकीर चन्द के प्रतिष्ठान हापुड से कॉन्टिनेन्टल साँस का एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 123 किग्रा सोस सीज की गयी जिसका मूल्य 6780/- रूपये है।
बुलन्दशहर रोड पर मेरठ से आ रहे ईको गाडी से मिल्क केक के 2 नमूने संग्रहित किये गये एवं 297 किग्रा मिल्क केक सीज किया गया जिसका मूल्य रूपये 44550/- है।
टीम न कुल 08 नमूने संग्रहित किये सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181