
कुटू के नमूनो हेतु खाद्य टीम के ताबड़-तोड़ छापे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नवरात्र की दृष्टिगत जनपद हापुड की खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को जनपद भर में ताबड़-तोड़ छापेमारी की और कुटू आटा,व मूंगफली दाना तथा ब्रत सामग्री के नमूने लिए।टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हापुड पंकज कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की एक टीम गठित की गई जिसमें आर.पी. गुप्ता, आर. पी. गंगवार, सोवेन्द्र सिंह पंघाल, प्रियंक श्रीवास्तव, सुश्री सहरिश सादात खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे।इस टीम ने गुरुवार व शुक्रवार को जबर दस्त कार्रवाई की।टीम ने ज्ञान चन्द्र रोशन कुमार बछलौता रोड बाबूगढ हापुड के प्रतिष्ठान से कुटटू का आटा एव समा का चावल का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। वृन्दावन कोल्ड स्टोरेज अनवरपुर हापुड से कुटटु का एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 90 कट्टे कुट्टू प्रत्येक कट्टा 50 किग्रा तथा 01 कट्टा कुडू 48 किग्रा कुल वजन 4548 किग्रा जिसकी कुल कीमत रूपये 3,21,948/- है, सीज किया गया।गोल्डन कन्फैक्शनरी मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर हापुड से बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया। चौधरी आमिर किराना स्टोर स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर हापुड से कुट्टू का आटा का एक नमूना संग्रहित किया गया। गुरु किराना स्टोर बहादुरगढ गढ़मुक्तेश्वर हापुड से कुड्डु की गिरी का एक नमूना संग्रहित किया गया। आशीष कुमार के प्रतिष्ठान बहादुरगढ हापुड के किशमिश का एक नमूना संग्रहित किया गया।सचिन किराना स्टोर मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर हापुड से मूँगफली दाना का एक नमूना संग्रहित किया गया।सिंघल जनरल स्टोर मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर हापुड से व्रत की नमकीन का एक नमूना संग्रहित किया गया।अब्दुल रहमान किराना स्टोर बहादुरगढ गढ़मुक्तेश्वर हापुड से देशी घी का एक नमूना संग्रहित किया गया।उक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विशलेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है।
























