हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ की एक मीटिंग खाद्य सुरक्षा विभाग के ज़िला प्रभारी पवन चौधरी व क्षेत्रीय प्रभारी पूनम चौधरी के साथ सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय मैडिकल मार्केट में हुई।खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चौधरी ने कहा की शासनादेश के अनुसार सभी मैडिकल स्टोर वालों को फ़ूड का लाइसेंस लेना अनिवार्य है जिसकी 100/- रूपये एक वर्ष की फ़ीस है अगर पाँच वर्ष का लेते हैं तो पाँच सो रूपये सरकारी फ़ीस, आधार कार्ड और अपनी मेल आईडी से स्वयं भी ओनलाईन एपलाई कर सकते हैं या साइबर कैफ़े से भी एपलाई किया जा सकता है, जिस दिन एपलाई करेंगे उसी दिन आपका लाईसेंस बन जायेगा।
हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि ज़्यादा तर मैडिकल स्टोर सदस्यों पर फ़ूड लाइसेंस है और जो कुछ सदस्य रह रहे होंगे वे भी एक सप्ताह में ले लेंगे। सभी सदस्यों ने एक सप्ताह में लाईसेंस लेने का समर्थन किया।
हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन के ज़िला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा का शनिवार को हृदय गति रूकने से देहांत हो गया जिस पर सभी ने दुख व्यक्त किया।
सतीश शर्मा, राकेश गुप्ता, ब्रजभूषण अग्रवाल, योगेश शर्मा, नितिन चुग, विकास चुग, जयबिन्दर गुर्जर ,सीएल शर्मा ,रामपाल शर्मा, राजीव गुडलक सतीश सैनी, प्रवेश कुमार ,प्रदीप कुमार परवेज़ आलम रासिद अली बालाजी दिपेश राजेंद्र कुमार अजय शर्मा सोनू बजाज नरेश कुमार सन्तोष सर्जिकल आदि उपस्थित रहे
