बृजघाट पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ संदेह के घेरे में

0
3002
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यदि आफ ब्रजघाट गंगा तट पर गंगा स्नान करने जाएं, तो गंगातट पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संदेह के घेरे में हैं, उनके खाने से परहेज करें। बेहतर होगा आप अपने घर से लेकर जाएं।

बृजघाट पर छोले, बर्फ, रंग-बिरंगे लड्डू, पूरी, कचौड़ी, शिकंजी, मिठाई, सिंथेटिक दूध की चाय, जलेबी, आईसक्रीम, पीने का पानी आदि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है जिनके खान से मनुष्य बीमार हो सकता है।

 प्रत्येक रविवार, अमावस्या, पूर्णिमा को लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु बृजघाट पहुंचते है। खाद्य पदार्थ बेचने वाले तो कई ऐसे ठिकाने है, जो एक दिन में कई-कई लाखों रुपए की बिक्री करते है और टैक्स देने के नाम पर शून्य है। खाद्य एवं औषधि प्रसासन, श्रम विभाग, विद्युत विभाग और वाणिज्य कर विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

BEST SHOT SHOOTING ACADEMY में युवतियों का एडमीशन FREE: 7668494749