हापुड़ की सड़कों पर छाई धुंध

0
397









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के बाहरी क्षेत्रों में रविवार की सुबह सड़कों पर धुंध छा गई जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई और वाहन चालकों को हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि धुंध के कारण विजिबिलिटी पर कुछ खास असर नहीं पड़ा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों व हाईवे पर धुंध छाने से वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई।
रविवार की सुबह हापुड़ क्षेत्र के गांव ततारपुर, लालपुर आदि क्षेत्र के ग्रामीण जब जागे तो सड़क पर हल्की धुंध नजर आई। धुंध के कारण हाइवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों ने लाइटों का इस्तेमाल किया।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246

अशोक जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here