किसानों के प्रति सरकार की नीयत में खोट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकेत ने बुधवार की अपराह्न हापुड़ में ततारपुर बाईपास गोल चक्कर पर कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की किसानों के प्रति नीयत में खोट है। गन्ना मूल्य में वृद्धि न करना इसका प्रमाण है।
भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता गौरव टिकेत 10 मार्च को मेरठ में होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए किसानों से जनसम्पर्क करते हुए कारों के काफिले के साथ हापुड़ पहुंचे। हापुड़ में किसान नेता का स्वागत किसान कुशल पाल आर्य, केशव अग्रवाल, रामपाल सिंह, यशवीर सिंह, नीरज अग्रवाल, धर्मपाल, मनोज कुमार आदि ने पटका पहना कर स्वागत किया।
युवा किसान नेता गौरव टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली माफ का वायदा करके किसानों को भ्रमित किया है और बिजली मीटर जबरन लगाए जा रहे है। किसान को आलू का दाम नहीं मिल रहा है। एमएसपी गारंटी कानून नहीं बना है। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर 10 मार्च को मेरठ में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने किसानों से बड़ी तादाद में महापंचायत में पहुंचने की अपील की।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील