डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट हापुड़ पर सोसायटी के भव्य कार्यालय पर ध्वजारोहण भारतीय जनता पार्टी के निर्तमान जिला अध्यक्ष उमेश राणा एडवोकेट व सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक सोनिया सिंह, फार्मासिस्ट रिंकी सिंह, उप निरीक्षक विवेक चौहान, अंकित कुमार, मनोज, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली, प्रबंधक आसिफ मेवाती, डा असद सिद्दीकी, वसी मौहम्मद, मौ अहमद, गुलनाज, शाहरूख, अकरम अब्बासी, राशिद अली, फिरोज खानं, आसिफ युनुस, सुदेश, ललित, बोबी व एनसीसी के प्रभजोत, अनुराग, रुद्र केन,अंकित झा, मौ शुऐब, विकास सैनी, नवजोत, अभय सिंह आदि को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश राणा एडवोकेट व सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरैशी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशंसा पत्र, मेडल व कलाम साहब की तस्वीर प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700