दो अरब रुपए से हापुड़ के पांच तालाबों का जीर्णोद्धार होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में स्थापित 5 तालाबों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की है जिन पर करीब दो अरब रुपए खर्च होंगे। लघु सिंचाई विभाग ने इस प्रस्ताव पर कार्य शुरु कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ ब्लाक के गांव पूठा हुसैन में अम्बेडकर भवन के पास तालाब, गांव अमीपुर नंगौला में महादेव वाला तालाब, सिम्भावली ब्लाक के गांव राजपुर मडैया में ईदगाह के पास वाला तालाब, गांव दत्तियाना में दत्तियाना वाला तालाब तथा धौलाना विकास खंड के गांव सिवाया में नाले के पास वाला तालाब। ये जनपद हापुड़ के पांच ऐसे तालाब है जिनका जिर्णोद्धार होगा और चालू वर्ष के अंतक तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606