हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलोता फ्लाईओवर के पास आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने सवार टक्कर मारदी। हादसे में पांच लोग घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी नवनीत कुमार ने बताया कि कार चालक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे चीख पुकार मच गई। इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बछलोता फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे 9 पर कार ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीक के देवनन्दनी अस्पताल हापुड़ में भर्ती कराया।