हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों से कोविड-19 वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को गुरुवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिनमें ब्लॉक सिंभावली से दो तथा ब्लॉक हापुड़ से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिम्भावली के सिखैड़ा में एक तथा सिम्भावली के अन्य क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि ब्लॉक हापुड़ के गांव चमरी से एक 20 वर्षीय युवती, गांव नान से 31 वर्षीय युवक तथा गांव अनुवरपुर से एक 25 वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। (ehapurnews.com)
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल हेतु प्रशासन ने उपचार शुरु कर दिया है और प्रभावित इलाकों में सैनिटाईजेशन व चिकित्सीय परीक्षण की तैयारी शुरु कर दी है।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996
