हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार में अधिकारियों के लिए जल्द ही पांच भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को पांच आवासों के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2.45 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। प्राधिकरण ने आनंद विहार योजना में ग्रुप हाउसिंग के लिए 4850 वर्ग मीटर भूखंड का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा था। इसके पश्चात करीब आठ करोड़ रुपए से अधिकारियों के आवास के लिए भूखंड खरीदे थे। भूमि पर आवासों के निर्माण के लिए बजट की मांग की जा रही थी। ऐसे में पांच आवासों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की गई है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी योगेश कौशिक ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद