
गंगा नगरी में गंगा तट पर शुरू हुई पांच दिवसीय महाआरती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गंगा नगरी में गंगा तट पर पांच दिवसीय आरती शुरू हुई। आरती के प्रथम दिन अधिकारियों ने भी भाग लिया। विदेश से आए मेहमानों ने हिस्सा लिया। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में लगने वाले को मेले को शहरी मेले के नाम से भी जाना जाता है। यहां प्रतिदिन हरिद्वार तर की तर्ज पर आरती का आयोजन किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर शनिवार से पांच दिनों के लिए आरती स्थल पर विशेष सजावट तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहले दिन आयोजित की गई। महा आरती में अफ्रीका के नागरिक सहित सैकड़ों लोगों ने लिया। महाआरती का आयोजन शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त साउथ अफ्रीका से आए मेहमान जोएल बेस्ट ने भी इस महाआरती में भाग लिया तथा गंगा मैया को नमन किया। प्रथम दिन की महाआरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080
























