पहले दुष्कर्म, फिर गर्भपात बलात्कारी गिरफ्तार

0
421








पहले दुष्कर्म, फिर गर्भपात बलात्कारी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव की छठी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने गर्भ गिरा दिया। जिससे छात्रा की तबियत बिगड़ने पर सारी पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छठी की छात्रा को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म करते आ रहे आरोपी ने छात्रा के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

गढ़ खादर क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा छठी क्लास में पढ़ती है, जिसे पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने कई माह पहले अपने जाल में फंसा लिया था। जिसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई। जिसका पता लगते ही आरोपी के होश उड़ गए, जिसने आनन फानन में मेडिकल स्टोर से दवा ले जाकर छात्रा को खिला दी। दवा खाने पर गर्भपात होने से नाबालिग छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिस पर परिजनों द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपनी आपबीती बयां कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आनन फानन में गांव पहुंच गई और आरोपी को दबोचकर हिरासत में ले आई।

इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि पीड़ित छात्रा से जुड़े पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी छोटे उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर दो महिलाओं को भी हिरासत में लेकर अन्य की तलाश कराई जा रही है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here