
पहले प्रेमजाल में फंसाया,शादी कर बालक पैदा किया और अब दहेज मांग रहा है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित गांव धनौरा में एक युवक ने खेत पर काम करने वाली एक युवती को पहले अपने मोह जाल में फंसाया और फिर वृंदावन के प्रेम मंदिर में विवाह किया ।बालक पैदा करके अब दहेज मांग रहा है।पुलिस ने संगीन धाराओ मे मुकद्दमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार धनौरा मे एक युवती एक युवक के खेत पर मजदूरी करती थी।युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और वृंदावन के प्रेम मंदिर में विवाह रचा लिया।युवक युवती के साथ पिलखुआ के बजरंग पुरी मौहल्ले मे एक किराए के मकान मे रहने लगा और युवती ने दो वर्ष पहले एक बेटे को जन्म दिया।आरोप है कि युवक अब दहेज की मांग कर रहा है।आरोपी उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीडन कर रहा है,साथ ही घर से गायब रहता है।आरोप है कि युवक के किसी अन्य युवती से भी सम्बन्ध है।पुलिस जांच कर रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























