शीतल सैनी को प्रथम पुरस्कार
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):डायट हापुड़ में पंचम जनपद स्तरीय आर्ट ,क्राफ्ट एंड पपेट्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें जनपद हापुड़ से प्रथम पुरस्कार शीतल सैनी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मोड़ी-2,हापुड़ ने प्राप्त किया।।डायट प्राचार्य एवं उपप्राचार्या ने शीतल सैनी को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रहे।इस प्रदर्शनी में जनपद हापुड़ एवं गाज़ियाबाद के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।सभी ने अपने कला और क्राफ्ट एवं विभिन्न TLM का प्रदर्शन किया।सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।