हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के लिए बेहद गर्व की बात है। जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव देहपा कमालपुर निवासी फिरोज आलम ने यूपीएससी की परीक्षा को पास कर 645वीं रैंक हासिल की है। फिरोज फिलहाल दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।

फिरोज काफी मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। कड़े परिश्रम और लगन के बाद यह परीक्षा पास कर फिरोज ने हापुड़ का नाम रोशन किया है। जैसे ही परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही फिरोज के दोस्तों, परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं भेजनी शुरु की और कुछ साथियों ने यह खुशी सोशल मीडिया पर साझा की।
ये भी पढ़ें: Zeelab Pharmacy की दवाओं पर पाएं 90% तक की बचत :
https://ehapurnews.com/save-upto-90-percent-on-zeelab-medicines/

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:



























