हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पुलिस को ठेंगा दिखाया है। इस वारदात में युवक की मौत हो गई।
बता दें कि मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक सौलाना बस स्टैंड पर बिरयानी खा रहा था कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने युवक पर गोलियों की बरसात कर दी जिसमें युवक की मौत हो गई। गोलियों की तड़ताहट से इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग खड़े हुए।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को चार से पांच गोलियां मारी हैं जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गुलावठी के संजय के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर हैं। बता दें कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
Our Trending Story: हापुड़: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार सर्राफ गौरव अग्रवाल कौन है? जानें
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, 90% लोन सुविधा, Call 9540030099
























