पटाखा कारोबारी अतुल चौकड़ायत ने टैक्स चोरी का एक करोड़ जमा कराया, पांच करोड़ टैक्स चोरी की आशंका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अतुल चौकड़ायत ने टैक्स चोरी के एक करोड़ पर जमा कराए हैं। हालांकि आशंका है कि टैक्स चोरी करीब 5 करोड़ के आसपास की है। जीएसटी विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि अतुल चौकड़ायत का पटाखों का बहुत बड़ा कारोबार है जो कि पुश्तैनी कारोबार है। अतुल चौकड़ायत के कार्यालय को भी जीएसटी की एसआईबी टीम ने सील कर दिया था।
डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर और वंदना सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी, कंपनी के मालिक के घर और गाजियाबाद के भोजपुर में स्थित गोदाम पर एक साथ छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति बन गई। उस दौरान कंपनी का मालिक अतुल चौकड़ायत मौके से फरार हो गया था जो कि टीम के बुलाने पर भी नहीं पहुंचा था। ऐसे में टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और मेरठ रोड पर स्थित कार्यालय को सील कर दिया था। इतना ही नहीं सूत्रों का कहना है कि अतुल चौकड़ायत गाजियाबाद स्थित भोजपुर और हापुड़ से पटाखे की सप्लाई कर रहा था। जीएसटी विभाग की टीम ने दोनों ठिकानों से करीब 40 लाख रुपए के पटाखे सील किए थे जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अतुल चौकड़ायत ने फिलहाल एक करोड़ रुपए जुर्माना के तौर पर जमा कराए हैं। हालांकि आशंका है कि अतुल चोपड़ायत की फर्म ने करीब 5 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की है। इबे-बिल में बड़ा अंतर मिला है। स्टॉक में भी है हेरफेर की गई है। मामले की जांच अभी भी जारी है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point