घर में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदर गेट में एक बंद मकान में रखें फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। इस दौरान धुआं निकलते देख लोगों के होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पाया। हालांकि इस दौरान हजारों रुपए के सामान में आग लगने से नुकसान हो गया।
सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा ने बताया कि सिकंदर गेट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भूरा पुत्र सुलेमान का घर है जिसके घर की पहली मंजिल पर मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रखे दो एलपीजी सिलेंडर को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की चपेट में आने से एक फ्रिज, एक चारपाई, एक बेड, दो कुर्सियां, घरेलू सामान जल गया। घटनास्थल पर अग्निशमन प्रभारी विजेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस मौजूद रही। कोई जानहानि नहीं हुई।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586